Astrology


घर में माँ लक्ष्मी के वास के अचूक सरल उपाए


घर में माँ लक्ष्मी के वास के अचूक सरल उपाए

संसार  में कोई सांसारिक व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसे धन, सम्पदा, ऐश्वर्य की लालसा न हो अगर आप सांसारिक है तो धन की लालसा न होने पर भी धन की जरुरत तो होती ही है.

संसार में सभी लोग इतने भाग्य शाली नहीं जो धनवान ही पैदा होता है और धनवान ही मरते हैं

लोग परिश्रम भी करते हैं तो भी भाग्य का साथ और देवी शक्तियों का आशीर्वाद हमेशा जरूरी होता है।

इसी लिए आज हम आप को माँ लक्ष्मी को आपने घर में वास करवाने के अचूक उपाए बताने जा रहे हैं।

पूजा पाठ के उपायों से पूर्व हम आप को वो उपाए बताएंगे जिनके बिना पूजा का भी महत्व कम हो जाता है।

१. प्रथम और अति सूक्षम उपाय ये है की जिस घर में साफ़ सफाई और शुद्धता का पूरा ध्यान रखा जाता है माँ लक्ष्मी का वास वहां हो जाता है।

२. दूसरा उपाए ये है की घर का माहौल शांत और प्रसन्न रखा जाये, झगडे हर घर में होते हैं पर क्रोध और कलेश के वातावरण से घर की लक्ष्मी की स्थिरता में कमी आती है।

३. विष्णु भगवान् माँ लख्मी के पति है सो घर में पुरोहित की परामर्श से विष्णु पूजा और विष्णु अभिषेक से माँ लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं।

४. शुक्रवार को विष्णु लक्ष्मी मंदिर में लाल पुष्पों से पूजा करने से भी माँ लक्ष्य प्रसन्न होती हैं।

५. प्रति दिन गाये कुत्ते और कौवे को रोटी खिलाने से भी दरिद्रता दूर होती है।

६. धन तेरस के दिन हल्दी और चावल के घोल से घर के मुख्य दरवाजे पर 'ओम' बनाने से धन वृद्धि होती है।

७. कमल गट्टे के माला से महालक्ष्मी का जाप करने से लक्ष्मी का घर में वास होती है,

महालक्ष्मी के मंत्र: ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम:

इस मंत्र का जप करें। मंत्रो का ज्ञान और साथ साथ शुद्ध उच्चारण किसी पंडित द्वारा जरूर सीख ले तभी जाप करें

८. घर में झाड़ू को साफ़ स्थान पर वहां रखें जहाँ किसी आने जाने वाले की नजर न पड़े।

९. उचित दान करने में और निसंकोच दान करने में कभी दुविधा में न पड़ें तुरंत कर दें।

१०. दिवाली पूजन में हल्दी की गांठ रखने पर और फिर उसे धन स्थान पर रखने पर धन वृद्धि होती है।

११. दीपावली पूजन के बाद शंख ध्वनि से भी घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और माँ लक्ष्मी का वास होता है।

१२. नित्य केसर का तिलक लगाने से रुके हुए काम बनते हैं और घर में धन परवाह रुकता नहीं है।

१३. महालक्ष्मी के पूजन में दक्षिणावर्ती शंख भी रखना चाहिए। यह शंख महालक्ष्मी को अतिप्रिय है।

१४. हर अमावस्या को घर की अच्छी तरह से सफाई करें और इसे नियम बना लें।

१५. जिस घर में सुबह शाम देसी घी का दीपक जलता है वहां नकारात्मक शक्तियों का वास नहीं रहता और माँ लक्ष्मी की कृपा बानी रहती है।

इन सभी सुक्ष्म और सरल उपायों से आप माँ लक्ष्मी को आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं

जय माँ लक्ष्मी

Astrology Chapter List


  1. एक दिन ऐसा आएगा - Latest Hari Bhajan
  2. गणेश जी की पूजा के कुछ आधारभूत नियम
  3. घर में माँ लक्ष्मी के वास के अचूक सरल उपाए